Understanding Networking Media

Topologies:-ये कई तरह कि होती हैं ।
1.Bus   2.Ring   3.Star   4.Mesh   5.Wirelesh


1.Bus Topologies:-
(i) यह बहुत सस्ती होती है । 
(ii) इसमें BNC -T और AUI -D CONNECTOR का प्रयोग होता है । 
(iii) इसमें Cable brack  होने से पूरे sagment down होने का खतरा रहता है । 


2.Ring Topologies :-
(i) इसमें 1 कंप्यूटर दूसरे कंप्यूटर से जुड़ता है । 
(ii) अंतिम Divice पहली Divice से जुड़ती है । 
(iii) Data  Clock wise चलता है । 
(iv) इसमें fault पूरी topologies को down कर देता है । 
(v) इसमें msau का प्रयोग करते हैं । 

3. Star Topologies :-
(i) इसमें किसी भी Divice का सुधार करने में आसानी रहती है । 
(ii) इसमें हैम client को manage करने लिय Hub और Switch का प्रयोग करते हैं । 
(iii) इसमें Data Trafic हब और Switch manage करते हैं । 
(iv) इसमें अगर cable ख़राब होती है तो केबल 1 PC Disconnect होगा । 
(v) इसमें हम UTP और STP Cables का प्रयोग करते हैं । 


4. Mesh Topologies :-
(i) इसमें सबसे ज्यादा तार कि जरूरत पड़ती है । 
(ii) इसमें हमें हर PC में 2 NIC कि जरूरत पड़ती है । 
(iii) इसमें ablebility बहुत होती है । 
(iv) इसे हम AB Cable Server Room में रखते है । 


5. Wirelesh Topologies :-
(i) इसमें हम wi fi के दुयारा अपने client को connectvity देते है । 
(ii) इसमें wirelesh exis point का प्रयोग करते है । 
(iii) ये तीन तरह कि होती है । 
A-BSS   B-IBSS   C-ESS

A-BSS(Basic service Set):-ये local area connectvity के साथ एक exis point का प्रयोग करते है । 
B-IBSS(Independent Basic Service Set):-इस में किसी भी exis point का प्रयोग नहीं होता है । इस में wi fi enabled client ही connect होता है । 
C-ESS(Extendid Service Set):-इस मै हैम एक से ज्यादा OS का प्रयोग करते हैं ।

IEEE:-(Institute of electrical and electroniks engimaging)
ये एक संस्था हैं जो हमारे Internet के Standard को बनती है ।

CSMA/CD:-(Carrier sensc Multiple access/Callision Detection)
जब हमारे LAN के network में Callision आ जाता है तो CSMA /CD work करता है और हमारे Collision को ख़तम कर देता है । ये एक Larning Data है ।

CSMA/CA :-(Carrier sensc Multiple access/Callision  avoidance )
जब हमारे wireless network में Collision आ जाता है तो हम CSMA/CA तकनीक दुआरा Collision को खत्म कर देते हैं ।

Token Passing :-Ring Topologies में हम ASAU divice से token को clients में भेजते है जिससे vs client को setting कि Authority दे देता है ।

Media Types :-ये कई तरह कि होती है ।
1-Twisted Pair  2-Fiber Optic  3-Coaxial  4-RS-232  5-Infared

RADIUS:-यह एक Sentralize Service है । जो हमारे wireless के clients को Authenticate करते है इनका प्रयोग हम Server से exis point को manage करने में करते है ।

Posts -Pstn :-यह एक पुराने इंटरनेट को Dialup से exis करने का नियम है इसका प्रयोग सबसे ज्यादा अमेरिका मै किया जाता है । इसमें ISDN lines का प्रयोग होता है ।

ISDN :-ये दो तरह के chanal होते है ।
1 -BRI (2B+1D)   2-PRI (23B+1D)

B-Bearer- Data को ले जाता है । 64 kbps
D -Single -ये Data को Call Setup और management करते है । 16 kbps .


Protocol                                 Ports 
FTP                                 20,21
HTTP                              80,80,80
HTTPS                            443
TMAP                             143 Management
SMTP                             25 Mail Transfer
POP3                              110 Mail Recive


0 comments:

Post a Comment